लखीमपुर: लखीमपुर सदर तहसील परिसर में डीएम और एसपी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ 'संपूर्ण समाधान दिवस', कुल 44 शिकायतें पहुंची
लखीमपुर सदर तहसील परिसर में डीएम और एसपी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ “संपूर्ण समाधान दिवस कुल पहुंची 44 शिकायतें, तीन का मौके पर हुआ निस्तारण। आज 18 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार समय करीब शाम के 5:00 बाजे डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दी जानकारी।