डुमरिया: पलासबनी में फुटबॉल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन
डुमरिया प्रखंड के पलासबनी ग्राम में शुक्रवार को ग्रामवासियों द्वारा फुटबॉल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर पोटका विधानसभा के विधायक संजीब सरदार की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रूप में भरत सरदार शामिल हुए।