कैसरगंज: बभनम पुरवा में वन विभाग के शूटर ने भेड़िए को मारी गोली, सुबह मासूम को घर से उठा कर भागा था भेड़िया, अब हुई मौत
मंझारा तौकली के बभनन पुरवा में वन विभाग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । वन विभाग के शूटर ने गन्ने के खेत में छिपे मादा भेड़िए को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई । कैसरगंज तहसील में स्थित कंदौली ग्राम में रविवार की सुबह एक भेड़िया घर में सो रही डेढ़ साल की मासूम को उठा ले गया था । वन विभाग की टीम व ग्रामीण लगातार उसकी तलाश में लगे हुए थे लेकिन उसका कोई पता