उदयपुर धरमजयगढ़: कमराई गांव में जलाऊ लकड़ी के विवाद पर टांगी से हमला, कापू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा
आपको बता दें कि ग्राम कमराई में जलाऊ लकड़ी को बिना पूछे बेच देने के विवाद पर दो पड़ोसी आमने सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि 70 वर्षीय तिहार साय मांझी ने अपने 60 वर्षीय पड़ोसी एतवार साय मांझी पर टांगी से हमला कर दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।