बारा एसीपी कार्यालय पर आज बुधवार दोपहर 12:00 के आसपास भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद के बैनर तले किसानों ने बारा तहसील क्षेत्र में अवैध खनन और फ्लाई एस के कथित गोरखधंधे के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। कार्यालय के सामने अन्न, जल त्याग कर किसानों ने प्रदर्शन किया। किसान संगठन का आरोप है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन हो रहा है।