हरिपुर: पंचायत डोहग पलोटी में 27 वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया
Haripur, Kangra | Oct 21, 2025 मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत डोहग पलोटी ने एक 27 वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान समृति पत्नी वरुण कुमार निवासी डोहग पलोटी के रूप में हुई है।समृति की शादी लगभग 5 वर्ष पहले हुई थी और उसकी ढाई साल की एक बेटी भी है। घटना के समय वह अपने घर के ऊपरी कमरे में बेटी के साथ सो रही थी।