चमोली: नाना-नानी के दफन होने से चमोली में अनाथ हुए दीपा व अंकित, CM के पैरों में गिरकर कहा- मुआवजा नहीं अभिभावकों का साया चाहिए
पहले पिता गायब हुए फिर मां चल बसीं। नाना-नानी ने जीवन को संवारने की जिम्मेदारी उठाई तो उन्हें आपदा के मलबे ने हमेशा के लिए छीन लिया। अब दो भाई-बहन अनाथ हैं। अब किस्मत को कोस रहे हैं। रविवार 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब आपदा प्रभावित कुंतरी लगा फाली गांव लोगों को ढाढस बंधाने पहुंचे तो उनके पैरों में गिरकर रोने लगे।