क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार शाम 5 बजे बताया कि धोरीमन्ना उपखंड के आदर्श लुखु गांव निवासी सवाईराम की कहानी संघर्ष, त्याग और सफलता की मिसाल बन गई है। पिता की दोनों किडनियां खराब होने से परिवार आर्थिक संकट में डूब गया। इलाज के चलते सवाईराम की पढ़ाई दो साल तक ठप रही। मां भंवरी देवी ने पति की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी दान कर दी। हालात सामान्य होने पर सवाईरा