नगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब सेवन एवं अवैध शराब कारोबार के मामले में कार्रवाई करते हुए चार शराबियों एवं एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।शुक्रवार की संध्या 5:42 पर जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शराब सेवन के आरोप में विक्की कुमार, रतन कुमार, घनश्याम केवट ,फंटूश कुमार, एवं राजेश कुमार 20 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।