धौरहरा: ठुठवा मेला की तैयारियों का जायजा लिया डीएम-एसपी ने, कहा- श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि
धौरहरा तहसील का ऐतिहासिक ठुठवा मेला एक बार फिर आस्था और परंपरा का संगम बनने को तैयार है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी संकल्प शर्मा ने अफसरों संग मेला स्थल पहुंचकर तैयारी की जमीनी हकीकत पर की डीएम ने कहा श्रद्धालुओं की सुध हमारी प्राथमिकता है किसी भी असुविधा नहीं होनी चाहिए।