पीलीबंगा: पीलीबंगा पुलिस ने शराब परोसते हुए शराब के पव्वे और गिलास किए बरामद, आरोपी मौके से फरार
पुलिस ने शराब परोसते हुए शराब के पव्वे व गिलास गिलास बरामद किए हैं।आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीलीबंगा से रावतसर रोड एसटीजी नहर पुलिया के पास कार्रवाई की हैं।पुलिस ने आज मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई राजेंद्र के मय टीम आरोपी हरनेक सिंह के कब्जे से शराब परोसते हुए शराब के पव्वे व गिलास बरामद किए हैं।आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो