नीमच नगर: कुंडला गांव के पीएम श्री स्कूल में लापरवाही, क्रिकेट बॉल लगने से 12वीं की छात्रा 24 घंटे बाद भी बेहोश
नीमच जिले के मनासा तहसील के कुंडला गांव स्थित पीएम श्री स्कूल में क्रिकेट खेलते छात्रों की गेंद कक्षा 12वीं की छात्रा रचना मेघवाल के सिर पर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। 24घंटे से अधिक समय बाद भी छात्रा होश में नहीं आई।जिसके कारण उसे नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया है। छात्रा के पिता श्यामलाल मेघवाल ने कलेक्टर और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई है।