पकरीबरावां: पकरीबरावां के हनुमान नगर में चोरों ने एक बंद घर को बनाया शिकार, गॉर्डरेज तोड़कर जेवरात एवं बर्तन किया साफ
पकरीबरावां के हनुमान नगर मोहल्ले में एक बंद घर को चोरों ने अपना शिकार बनाया है जहां चोरों ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर कमरे में प्रवेश किया और गॉर्डरेज का ताला तोड़ सारे जेवरात समेत सभी बर्तन एवं कीमती साड़ी को चुरा ले गए इसकी जानकारी गृह स्वामी को तब लगीं जब गृह स्वामी शनिवार की देर रात्रि 10,:30 बजे अपने घर आए तो देखा कि ताला टूटा हुआ है।