सरदारनगर ब्लॉक के सरैया ग्राम पंचायत में नालियों की सफाई को लेकर शिकायत की गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एडीओ पंचायत बृजेश कुमार यादव ने सफाईकर्मियों की टीम को भेज कर नालियों की सफाई कराया। सोमवार को सरैया गांव के लठौरवा टोला के बबलू प्रजापति, सीताराम निषाद, सुन्नर यादव, महेंद्र, चंद्रभान निगम आदि ने शिकायत किया था।