मंडी: एनएच 003 में मिट्टी के दलदल में धंसे ट्रक के पहिए, स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
Mandi, Mandi | Nov 3, 2025 nh003 में किसान के पास एक बड़ा ट्रक मिट्टी के दलदलनुमा बने एनएच में धंस गया। जिसका सोमवार दोपहर 12:00 बजे स्थानीय निवासी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिसमें कहा गया है कि कसान के पास एनएच मिट्टी होने के चलते दलदल बन गया है जिसके चलते यहां आए दिन इस तरह के वाहन फंस रहे हैं।और इसको लेकर प्रशाशन को एनएच निर्माण कंपनी को निर्देश देने चाहिए।