ग्राम दवाना में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 अलग-अलग स्थानों पर सट्टा खेलते 16 आरोपियों पर मामला दर्ज किया। इनमें से 13 को गिरफ्तार कर कुल 43,870 की राशि जब्त की। जबकि 3 आरोपी फरार हैं।जानकारी के अनुसार दवाना में कई दिनों से अवैध सट्टा संचालन की शिकायतें मिल रही थीं। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को पकड़कर सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।