बेलसर प्रखंड क्षेत्र में भीषण ठंड के कारण लोग परेशान । बेलसर प्रखंड क्षेत्र के बीबीपुर, श्यामपुर, उफरौल, पटेढा जयराम , जारंग रामपुर, विरमामठ, मौना सहित अन्य गांवों के लोग बुधवार की सुबह लगभग 6 ठंड से काफी परेशान । लोगों का ठंड के कारण घर में ही रहना पर रहा है ।