भोगांव: बेवर थाना पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत विक्कापुर मोड़ के पास से एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा
गुरुवार को दोपहर लगभग दो बजे बेवर थाना पुलिस ने एसपी मैनपुरी द्वारा वांछित अभियुक्तों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत मुखबिर की सूचना पर विक्कापुर मोड़ के पास से एक वांछित अभियुक्त को केस नंबर 137/24 5 के तहत गिरफ्तार किया। पकड़े गए वांछित अभियुक्त का नाम मेहताब पुत्र शमसुद्दीन निवासी नया गनीपुर थाना नवाबगंज जिला फर्रुखाबाद बताया...