पचोर: पचोर में रामकथा लक्ष्मी नारायण महायज्ञ से पहले निकली कलश यात्रा, समापन पर 7 कन्याओं का होगा निशुल्क विवाह
पचोर के भोजपुरीया हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय राम कथा और लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ हो गया ।इसके पहले नगर में विशाल कलश यात्रा निकाली जहां हजार लोग शामिल हुए ।अमित गोस्वामी ने मंगलवार को शाम 4:00 बजे बताया कि 3 दिसंबर तक यूपी के साध्वी प्राची राम कथा श्रवण करावेगी ,यज्ञ समापन के दौरान 7 कन्याओं का निशुल्क विवाह भी कराया जाएगा।