मनातू: खरीदाग गांव: बरसात में टापू बन जाता है, पुल न होने से थम जाती है जिंदगी
Manatu, Palamu | Sep 15, 2025 बरसात में टापू बन जाता है खरीदाग गांव, पुल नहीं होने से थम जाती है जिंदगी मनातू (पलामू): मनातू प्रखंड का खरीदाग गांव और उसके आसपास के गड़गांव, धुमखाड़ और चांपी गांव के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। बरसात के दिनों में यह इलाका पूरी तरह टापू बन जाता है। हरनीखाड़ और बुढीबुका नदी पर पुल नहीं होने के कारण बारिश के समय यहां के लोगों की जिंदगी ठहर सी ज