माननीय उप मुख्यमंत्री जी और आपकी सरकार उन्हीं युवाओं के साथ जातिगत भेदभाव करके उनका हक अधिकार रोजी रोटी नौकरी छीन रही है। पिछड़े दलितों से आपको इतनी नफरत क्यों हैं? #69000शिक्षकभर्तीआरक्षणघोटाला से पीड़ित अभ्यार्थियों को हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद अभी तक न्याय क्यों दिए?