अमनौर: अमनौर बाजार में घंटों लगा सड़क जाम, एम्बुलेंस समेत कई गाड़ियां फंसी, यातायात प्रभावित
Amnour, Saran | Oct 9, 2025 अनुमंडल के अमनौर बाजार में घंटो सड़क जाम की समस्या बनी रही जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। इस जाम में एम्बुलेंस समेत आधा दर्जन सरकारी गाड़ियां फंसी रही । इस दौरान बुधवार की रात्री नौ बजे के बाद स्थानीय पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू हुआ। स्थानीय लोगों की माने तो बुधवार को लगी सड़क जाम वाहनों के गलत प्रवेश के कारण लगा था।