उदयपुर प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में कांग्रेस पदाधिकारियों ने राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े से मुलाकात कर कृषि महाविद्यालय में कथित भ्रष्टाचार को लेकर ज्ञापन सौंपा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष फतेह सिंह राठौड़ के नेतृत्व में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई, जिस पर राज्यपाल ने जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।