कटनी नगर: खितौली ग्राम: मंदिर पर अवैध कब्जे का प्रयास, पूजा-पाठ बाधित
कटनी के खितौली ग्राम में मंदिर पर अवैध रूप से कब्जा करने का मामला सामने आया है जिस पर रहवासियों के द्वारा कटनी के कलेक्टर कार्यालय में आकर इस बात की शिकायत की गई है और बताया गया है कि ग्राम के पांच के द्वारा मंदिर पर अवैध रूप कब्जा कर लिया गया है और लोगों को पूजा पाठ करने से भी रोका जा रहा है