रोहतक: तैमूरपुर गांव का संदीप रसिया में फंसा, दोस्त ने बताया बैंकर है
Rohtak, Rohtak | Oct 9, 2025 रोहतक जिले के तैमूरपुर गांव में 29 वर्षीय संदीप के रसिया आर्मी में जबरदस्ती भर्ती करने के मामले में पीड़ित का दोस्त मयंक मीडिया के सामने आया है मयंक ने बताया कि संदीप का वीडियो कॉल आया था जिसमें संदीप ने उसे रसिया से निकालने की बात कही साथ ही संदीप ने कहा कि उसे बंकर में रखा गया है और दलिया खाने को दिया जा रहा है जबरदस्ती युद्ध में भेजा जा रहा है।