सतना। खान सुरक्षा महानिदेशालय, जबलपुर क्षेत्र के तत्वावधान में 37वां खान सुरक्षा सप्ताह 14 से 20 दिसंबर तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रिज़्म जॉनसन लिमिटेड की अमलगमेटेड प्रिज़्म सीमेंट एवं बदरखा तथा बगहाई लाइमस्टोन माइंस का 14–15 दिसंबर को वरिष्ठ अधिकारियों की निरीक्षण टीम द्वारा दौरा किया गया। निरीक्षण दल ने खदानों की सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर