पातेपुर: पातेपुर में सन ऑफ मल्लाह बीजेपी पर बरसे, कहा- भीख नहीं, विकास के लिए अधिकार चाहिए
पातेपुर के अजीजपुर चांदे पंचायत में सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी महागठबंध प्रत्याशी प्रेमा चौधरी के समर्थन में जनसभा की। मंगलवार की दोपहर 3 बजे के करीब बताया गया कि सन ऑफ मल्लाह का दावा है कि इस बार बिहार में महागठबंध की लहर है। भारी मतों से जीतकर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं कहा कि आपका बेटा सन ऑफ मल्लाह मुख्य सहनी सरकार बनेगी तो डिप्टी सीएम बनेगा।