इटावा: पेट्रोल लेकर शास्त्री चौराहे पर लगे टावर पर चढ़ा युवक, किया बवाल
Etawah, Etawah | Jun 7, 2025 शनिवार करीब 8 बजे शास्त्री चौराहे पर लगे टावर पर हाथ में पेट्रोल लिए एक युवक चढ़ गया और युवक हंगामा करने लगा । जानकारी के मुताबिक चौबिया इलाके के प्रशांत काफी दिनों से अपनी किसी जमीनी विवाद को लेकर काफी परेशान था जिसके बाद उसने टावर पर चढ़कर हंगामा काटा हालांकि वहां पर मौजूद पुलिस टीम ने कार्यवाही का भरोसा देकर तत्काल प्रशांत को नीचे उतारा ।