नोएडा में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा आयोजित किया गया "Run for Empowerment" कार्यक्रम। दौड़ की शुरुआत नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 4 से हुई और वहीं समापन भी हुआ। कार्यक्रम को सांसद डॉ. महेश शर्मा ने फ्लैग-ऑफ किया, इस दौरान जॉइंट CP राजीव नारायण मिश्र सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता फैलाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक अहम कदम है।