लिखिल भारत बंगाली समन्वय समिति बस्तर संभाग द्वारा उड़िसा राज्य के मालकानगिर जिले के अघनिस्थ ग्राम एम. व्ही.26 में विगत दिनों कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी के घटना को अंजाम दिया था जिससे उस गांव में निवासरत लगभग 265 परिवार के मकान दुकान, फसल, वाहन व अन्य दैनिक उपयोगी वस्तुओं को आग के हवाले करते हुए घर में रखे बेशकीमतीसामग्रियों को लुट लिया गया था।