भोरे थाना क्षेत्र के बडहरा गांव में दरवाजे पर गाली गलौज का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। इस मामले में मारपीट कर सर फोड़ने और सोने की चैन छीनने का आरोप लगाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़िता चंद्रावती कुंवर ने आरोप लगाया है कि गांव के ही राजाराम भगत, अमित भगत प्रकाश भगत और अशोक भगत सभी एकजुट होकर उनके दरवाजे पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे।