गौरीगंज: डायल 112 बेहतर पुलिसिंग में जिले को प्रदेश में मिला 9वां और रेंज में मिला पहला स्थान
गौरीगंज अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में बेहतर पुलिसिंग में डायल 112 का प्रदेश में 9वां और रेंज में पहला स्थान।डायल 112 की रैंकिंग में हुई बढ़ोतरी सूचना के बाद रिस्पांस टाइम 6 मिनट 29 सेकंड अमेठी जनपद में 80 फ़ीसदी मामले डायल 112 मौके पर कराती है निस्तारित जिले में करीब 19 बाइक और 20 फोर व्हीलर गाड़ियां डायल 112 की है।