हज़ारीबाग: डीवीसी हज़ारीबाग: स्वच्छोत्सव, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक
“स्वच्छता ही सेवा – 2025” के तहत डीवीसी हज़ारीबाग परियोजना में स्वच्छोत्सव मनाया जा रहा है। 20 सितम्बर को डीवीसी कॉलोनी व हीराबाग मार्केट में सफाई अभियान हुआ। 21 सितम्बर को वरीय महाप्रबंधक राम स्नेह शर्मा व प्रभारी भूसंवि अनुप पुरकायस्थ की अगुआई में “रन फॉर स्वच्छता” आयोजित हुई, जिसमें अधिकारी-कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।