किशनगढ़: नगर परिषद की कार्रवाई में आर्यसमाज मंदिर के सामने एक दुकान को किया सील, पीड़िता दीपिका ने कोर्ट के बावजूद किया सील
नगर परिषद की कार्रवाई पर उठे सवाल आर्य समाज मंदिर के सामने सिटी रोड पर एक निर्माणाधीन दुकान को किया सील शुक्रवार रात्रि 9:00 बजे मिली जानकारी पीड़िता दीपिका शर्मा ने लगाए आरोप कोर्ट स्टे दिखाने के बाद भी परिषद के दस्ते ने की तानाशाही। लाखों का सामान दुकान के अंदर हुआ बंद। दीपिका ने कहा अब अदालत में दी जाएगी चुनौती। परिषद से ही नीलामी में ली गई थी दुकान