मेदिनीनगर (डालटनगंज): हैदरनगर गोलीकांड: जख्मी युवक के बयान पर एफआईआर दर्ज, पुलिस गिरफ्तारी में जुटी
पलामू के हैदरनगर में नीरज चंद्रवंशी उर्फ मंटू गोलीकांड में लोहरपुरवा के प्रिंस मेहता के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज की गई। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई स्तरों पर छापेमारी कर रही है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। युवक का इलाज एमएमसीएच में चल रहा है। शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे हैदरनगर हाईस्कूल के पास बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी थी।