कुटुंबा: अंबा थाना की पुलिस ने नरहर अंबा गांव के समीप से 260 किलो जावा महुआ किया ज़ब्त, एक धंधेबाज गिरफ्तार, ऑटो भी जब्त
अंबा थाना की पुलिस ने जावा महुआ के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया धंधेबाज सुनील कुमार सिंह रिसियप थाना क्षेत्र के बभंडिह गांव का रहने वाला है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष राहुल राज के नेतृत्व में एसआई नीतू कुमारी द्वारा की गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक ऑटो से जावा महुआ ले जाने की गुप्त सूचना मिली.