नीमच नगर: अक्षय क्रेडिट सोसायटी की गुंडागर्दी पर फूटा गुस्सा, ग्राहकों ने कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन, जेल और कुर्की की धमकी
अक्षय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की अवैध वसूली और शोषण से त्रस्त ग्राहकों ने मंगलवार को दोपहर 3 बजे के करीब कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सोसायटी प्रबंधन चेक लगाकर संपत्ति कुर्क करने और जेल भेजने की धमकी दे रहा है, जिससे वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं।