बोली में 4 किसानों के खेतों से केवल चोरी, समरसेबल मोटर और सोलर प्लेट की चुराई गई
बौंली में देवरी तलाई क्षेत्र में चार किसानों के खेतों से सबमर्सिबल पंप और सौर ऊर्जा पैनल की केबल चोरी हो गई है। बड़ा गांव सरवर जाने वाले रास्ते पर हुई इस घटना से किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। चोरी का पता दीपावली के आसपास चला। जिसके बाद किसानों ने बौंली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभावित किसानों में अरविंद सिंह राठौड़, प्रभु लाल खटाना, शिवकुमा