मझौलिया: नूरपुर में सड़क हादसे में जौकटिया निवासी ट्रक चालक हैदर अली की मौत, शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया वार्ड नंबर 1 निवासी स्वर्गीय शेख हसनजान के 24 वर्षीय पुत्र हैदर अली की कल 9नवंबर रविवार अहले सुबह करीब 5बजे नूरपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हैदर अली बालू लाने के लिए ट्रक से भोजपुर की ओर जा रहा था, तभी नूरपुर क्षेत्र में ट्रक और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई।