जखनिया: छठ पूजा से पहले पोखरे की सफाई में जनप्रतिनिधि व सफाईकर्मी रहे गायब, उद्योग व्यापार मंडल और युवाओं ने संभाली जिम्मेदारी
गाजीपुर में छठ पूजा से पहले जहां प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से सफाई व्यवस्था की उम्मीद की जा रही थी, वहीं उनकी और सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति में स्थानीय युवाओं और व्यापार मंडल ने कमान संभाल ली। उन्होंने खुद अपने हाथों से पोखरे की सफाई कर स्वच्छता और जनसेवा की मिसाल पेश की।