नौगांव: नौगांव अभिव्यक्ति ग्रुप के 8वें गरबा महोत्सव में 109 बेटियों ने बढ़ाया कार्यक्रम का मान
नौगांव अभिव्यक्ति ग्रुप द्वारा आयोजित आठवां गरबा महोत्सव गायत्री पैलेस में हर्षोल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन गुरुवार रात 9 बजे इस मौके पर नगर और क्षेत्र की बेटियों ने पारंपरिक परिधानों में गरबा र्नत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया ।