कोईलवर: कोईलवर में 85 हजार की छिनतई का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक बरामद
कोईलवर थाना क्षेत्र में बैंक से घर लौट रहे एक व्यक्ति से हुई 85 हजार रुपये की छिनतई के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस कांड में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपी की पहचान कर ली गई है। मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ 2 रंजीत कुमार सिंह ने कोईलवर थाने में सोमवार की दोपहर 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।