पटेल नगर: ख्याला: लूट के मामले में दो नाबालिग आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
ख्याला थाना की पुलिस टीम ने 2 शातिर नाबालिग लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सीसीएल की पहचान 17 वर्ष और 16.5 वर्ष के रूप में हुई है, यह सभी रघुबीर नगर और उत्तर-पश्चिम दिल्ली के रहने वाले हैं। एसीपी तिलक नगर की देख रेख में एसएचओ थाना ख्याला, एसआई मोहित बंसल, एचसी हरकेश मान सहित अन्य की टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया।