पेटरवार प्रखंड जिला परिषद क्षेत्र के चलकरी में प्रस्तावित CCL द्वारा सोलर प्लांट बिना बिजली पानी मुवाआज दिये बिना लगाने पर रैयतों एवं विस्थापित में आक्रोश है उसी के विरोध में चलकरी में आज रविवार को एक आयोजन सभा किया गया।समय लगभग साढ़े बारह बजे बताया गया कि सीसीएल सोलर प्लांट मामला चलकरी विस्थापित एवं सीसीएल के बीच 40 वर्षों से यह विवाद चलता आ रहा है।