कप्तानगंज: कसया में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक पेड़ से टकराई, युवक की मौके पर मौत, पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी
कुशीनगर कसया थाना क्षेत्र के कुरहवां गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परवरपार गांव का चन्दन मद्धेशिया मंगलवार रात्रि टेकुआटार बाजार से सामान लेकर घर लौट रहा था, तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा दिए।