सिकंदरा: जैतापुर महाविद्यालय के मोड़ के पास ऑटो और बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत, तीन लोग हुए घायल
मंगलपुर थाना क्षेत्र के जैतापुर मोड़ महाविद्यालय के पास रविवार को बाइक और ऑटो में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक और ऑटो सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, बाइक सवार राधे पुत्र विजय नारायण और अरुण पुत्र जगदीश किसी कार्य से सिकंदरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ऑटो से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।