कुर्था: मानिकपुर पंचायत वार्ड-5: जाम नाली से गंदगी, संक्रमण का खतरा
Kurtha, Arwal | Jan 11, 2026 मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 में नाली जाम होने से पीसीसी गली में गंदा पानी बह रहा है। ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। दुर्गंध और कचरे से संक्रमण फैलने का डर। दशकों पुरानी जीर्ण-शीर्ण नाली वर्षों से असफल रही। मनोज प्रसाद गुप्ता, जसमनुद्दीन अंसारी समेत ग्रामीणों ने शिकायतें कीं, लेकिन प्रशासन-अन जनप्रतिनिधियों से केवल आश्वासन।