कैलारस: कैलारस थाने में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने सौंपा ज्ञापन, गलत FIR दर्ज किए जाने की कही बात
कैलारस थाना पर आज सैकड़ो की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि 12 मई को मिक्की और शिवम गोयनर के द्वारा जो FIR कराई गई थी वह असत्य है। इसमें जाँच की जावे उसके बाद दोषियों पर कार्यवाई हो। पुलिस ने विजय धाकड़, कौशलेंद्र, नीरे सिकरवार पर मामला झूठा हैं। यह ज्ञापन आज 15 मई को दोपहर 12 बजे थाना प्रभारी को सैकड़ो ने सौपा हैं।