दौसा: स्वायत शासन विभाग ने एडवोकेट महावीर डोई को नगर परिषद दौसा का विधि सलाहकार बनाया
Dausa, Dausa | Jun 6, 2025 राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य शासन विभाग की ओर से एडवोकेट महावीर दोई को नगर परिषद दोष का विधि सलाहकार नियुक्त किया गया है। उनकी इस नियुक्ति पर साथी एडवोकेट द्वारा उनका भव्य स्वागत और सार्वजनिक अभिनंदन किया गया इस अवसर पर अनेक एडवोकेट साथी मौजूद रहे और सभी ने एडवोकेट महावीर डोई को माला पहना कर साफा बांधते हुए शुभकामनाएं दी।