अनूपशहर: अनूपशहर पुलिस ने रुशील हत्याकांड का किया खुलासा, दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार
अनूपशहर पुलिस ने रुशील हत्याकांड का किया खुलासा, दो हत्यारोपी गिरफ्तार,प्रेमिका को थप्पड़ मारने से नाराज एकतरफा प्रेम में पागल आशिक ने कर दिया प्रेमिका के चचेरे भाई का कत्ल। हत्यारोपी विशाल ने साथी विकास के साथ बेल्ट से गला दबाकर गर्दन पर ब्लेड से किये थे वार,मृतक की चचेरी बहन से एकतरफा इश्क करता था विशाल।